कोरोना का कहर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर भारी पड़ रहा है. सेंसेक्स में पिछले करीब 39 महीने की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई है. कारोबार की शुरुआत 658 अंक की गिरावट के साथ हुई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 38,297.29 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 251 अंक टूटकर 11,382.00 पर खुला और अंत में 414 अंक टूटकर 11,219.20 पर बंद हुआ. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है. शुक्रवार को चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित कई एशियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है.
किन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स में नवंबर 2016 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई. इसी तरह निफ्टी के तो पूरे इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई. दिन भर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कुल 1525 अंक की गिरावट आई. एनएसई के सभी सेक्टर सूचकांक लाल निशान में देखे गए.
निफ्टी के गिरने वाले प्रमुख शेयरों में वेदांता, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील शामिल रहे. इसी तरह सेंसेक्स में सिर्फ आईटीसी में बढ़त आई, बाकी सभी शेयरों में गिरावट देखी गई. बीएसई के 2008 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि सिर्फ 459 शेयरों में तेजी देखी गई. एनएसई में सिर्फ 252 शेयरों में बढ़त देखी गई. सेंसेक्स-निफ्टी के लिए यह हफ्ता पिछले 10 साल का सबसे खराब हफ्ता शामिल हुए.