अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की भारत यात्रा को बताया सार्थक, कहा- कई सेक्टर में बढ़ा सहयोग

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को कारोबारी,सामरिक और अन्य कई तरह के क्षेत्र में सहयोग के लिहाज से काफी सार्थक बताया है.


गौरतलब है कि प्रेसिडेंट ट्रंप 24-25 फरवरी की दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे और इस दौरान दोनों देशों के बीच कई तरह के समझौते हुए थे.


क्या कहा विदेश मंत्रालय ने


अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्ष‍िण एवं मध्य एश‍िया मामलों के विभाग (SCA) ने ट्वीट कर कहा कि भारत की उनकी इस यात्रा ने साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाया है और ऊर्जा, डिफेंस, जनता से जनता के रिश्तों और हिंद-प्रशांत सहयोग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आगे सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया है.


विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत-अमेरिका ऊर्जा साझेदारी में काफी प्रगति हुई है और भारत के सामरिक पेट्रोल भंडार को विकसित करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं. इसके तहत सौर एवं पवन ऊर्जा के क्षेत्र में करीब 60 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा. हम न्यूक्लियर सहित अन्य अमेरिकी ऊर्जा सप्लायर के साथ भारतीय कंपनियों के लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए काम करेंगे, ताकि उनमें बड़े समझौते हो सकें. निजी क्षेत्रों की साझेदारी से दोनों देशों की इकोनॉमी मजबूत होगी.'



 


मंत्रालय ने कहा कि करीब 3 अरब डॉलर के रक्षा खरीद सौदे से एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रक्षा होगी तथा दोनों देश अपने संप्रभुता की रक्षा कर सकेंगे.


जनता से जनता का बढ़ा संवाद


एससीए ने कहा कि दोनों देशों के बीच जनता से जनता के बीच रिश्ता पहले से अब काफी मजबूत है. हमारे कांग्रेस के प्रतिनिध‍ि और सांसद पहली बार अप्रैल महीने में एक-दूसरे के देश की यात्रा पर जा रहे हैं. हम अब ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स का अमेरिका में स्वागत करना चाहेंगे.